

पति से प्रताड़ित होकर चार बच्चे की मां बंद कमरे में किरासन छिड़क कर दी जान
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Mar-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलप कौर की रिपोर्ट
चार बच्चे की माँ ने किरासन छिड़क बंद कमरे दी जान . पति ने तोड़ा कमरा गेट . पति करता था रोज प्रताड़ित . मृतका के भाई ने जीजा पर लगाया जान से मारने का आरोप. पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची . शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया .
कटिहार जिला के बरारी थानान्तर्गत बारीनगर में घटना मंगलवार सुबह नौ बजे की बताई जाती हैं .
पूर्वीबारीनगर पंचायत के वार्ड पाँच ठाकुडबाड़ी टोला निवासी सुधीर साह के ज्येष्ठ पुत्र श्रवण साह की पत्नी मीना देवी उम्र - 28 वर्ष ने किरासन छिड़कर जान दे दी . घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस एवं फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जाँच शुरू की. जाँच एवं पूछताछ उपरांत शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेजा . पुलिस के सामने मृतका के भाई ने जीजा पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस मृतका के पति श्रवण को थाने ले गई. प्राप्त जानकारी के छोटकी बेटी जब मां तो कमरा में अन्दर से बंद कर लाग लगाते देख बाहर आकर सभी को बताया सभी लोग दौड़े लेकिन कमप अंदर से बंद था . खबर मिलने पर श्रवण साह एवं उसके पिता सुधीर साह काढागोला स्टेशन की दुकान में भागते हुए घर पहुंचा और किसी तरह दरवाजा तोड़कर अन्दर गया तो देखा कि पत्नी मीना जलकर जान दे चुकी थी . तभी पुलिस पहुंची . जानकारी के अनुसार पति को नशा करने की बुरी आदत थी . वह नशा करके पत्नी के साथ मारपीट किया करता था . मृतका का मायके घोघा भरगामा पूर्णिया से भाई सुनील कुमार साह एवं मिथलेश कुमार साह ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि बहन को प्रताड़ित कर उसकी जान ले ली . ससुराल जाता था वहाँ अगर किसी ने दामाद को समझाने के ख्याल से कुछ कहा तो काढ़ागोला घर आने पर पिटाई करता था . बहन को प्रताड़ित कर जान ले ली . मृतका को चार बच्चों में बड़ी पुत्री ज्योति कुमार उम्र- 6 , मयंक उम्र- 4 वर्ष , शिवा उम्र - 4 वर्ष , गोलू- डेढ़ वर्ष को माँ की ममता एवं उसका आँचल मासूम के सिर से चला गया . अबसे किसके भरोसे चारो बच्चों की परवरिश होगी . पिता दुकान संभालेगा या फिर बच्चों को पालेगा . घटना पर पूरा मोहल्ला में शोक की लहर हैं . समाचार प्रेषण तक थाना में आवेदन अप्राप्त था .

Post a comment