

पटना सिटी गंगा बिलासपुर क्रूज़ से सैलानी पहुंचे पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर।
- by Ashish Pratyek Media
- 17-Jan-2023
- Views
रिपोर्ट : - ranjeet kumar patna
पटना सिटी गंगा बिलासपुर क्रूज़ से सैलानी पहुंचे पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर।
पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर में विदेशी सैलानियों का किया गया भव्य स्वागत।
गंगा बिलासपुर क्रूज़ से सैलानियों का जत्था मंगलवार को पटना सिटी तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचा। वहां पहुंचते ही विदेशी सैलानियों का स्वागत तख्त श्री हरमंदिर के प्रबंधन कमेटी ने भव्य रूप से किया। इस मौके पर विदेशी सैलानी तख्त श्री हरमंदिर के दरबार साहब पहुंचे वहां मत्था टेके और लंगर की व्यवस्था का भी आनंद लिया।
बताते चलें कि 31 विदेशियों के सैलानी को लेकर गंगा बिलास क्रूज़ इन दिनों गंगा नदी में भ्रमण पर है। इस जहाज को 13 जनवरी को बनारस के घाट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया था। किस जहाज में यात्रा करने वालों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है। इस दौरान मंगलवार को पटना सिटी के गाय घाट पर सैलानियों का समूह पटना सिटी के भिन्न-भिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन करना है। इसी कड़ी में मंगलवार को 31 सैलानियों का समूह तख्त श्री हरमंदिर के दर्शन किए। हरमंदिर साहिब के प्रबंधन कमेटी के लोगों ने बताया कि विदेशियों के लिए यहां विशेष रुप से सुरक्षा एवं भ्रमण की व्यवस्था की गई है। तख्त साहब से लेकर बाल लीला गुरुद्वारे तक विदेशी सैलानियों के लिए गुरु गोविंद साहब के कार्यों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस मौके पर पटना के सांसद रामकृपाल यादव विदेशी सैलानियों का स्वागत भव्य रूप से किया।

Post a comment