किसानों के साथ किए गए वायदा को पूरा नहीं किए जाने के विरोध में 26 को ट्रैक्टर रैली।

 


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (बिथान) : बिहार राज्य किसान सभा बिथान अंचल किसान कौंसिल की बैठक बिथान में रामसिंहासन राय की अध्यक्षता,जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह एवं रामदयाल भारती के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह ने कहा केंद्र सरकार द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। ऐतिहासिक किसान आंदोलन में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य कर्ज माफी सहित कई मांगों पर केंद्र सरकार अपने किए गए वादे से मुकर रही है ।इसके खिलाफ आगामी  26 जनवरी को तिरंगा झंडा के साथ समस्तीपुर में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय में आगामी 15 जनवरी तक सदस्यता,गन्ना किसानों का सम्मेलन के साथ सभी पंचायतों का सम्मेलन करने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर रामदयाल भारती ने कहा की सभी पंचायतों में किसानों को संगठित कर ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष ही विकल्प है। बैठक में राम लखन महतो,रामचन्द्र यादव,प्रो० कमल नारायण यादव,अखिल देव भारती,योगेन्द्र राय सहित अन्य ने भाग लिया।

  

Related Articles

Post a comment