गायघाट पीएचसी में एएनएम और जीएएनएम को दिया गया प्रशिक्षण

Reporter/Rupesh Kumar


मुज़फ़्फ़रपुर : एनिमिक महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें आयरन-सुक्रोज के माध्यम से एनीमिया मुक्त करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय नजर आ रही है. इसी कड़ी में गायघाट पीएचसी में एएनएम और जीएएनएम को प्रशिक्षण दिया गया.


दरअसल बताया गया कि जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एनिमिक महिलाओं के लिए चिन्हित कर उन्हें आयरन सुक्रोज के माध्यम से एनीमिया मुक्त किया जा सके इसके लिए प्रसव कक्ष में एवं इमरजेंसी में काम करने वाली सभी एएनएम एवं जीएएनएम का प्रशिक्षण कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डी एन दीपक एवं स्वास्थ्य प्रबंधक जुबेद अंसारी उपस्थित रहे. प्रशिक्षण देने हेतु जिला स्तर से केयर इंडिया से इफ्तिखार अहमद एवं लेबर रूम इंचार्ज रिंकू मुमारी रही.


मौके पर लालमुनि, विभा कुमारी, सुशीला कुमारी, कोमल कुमारी, प्रिया कुमारी एवं रूबी रानी सिन्हा के साथ सभी एएनएम मौजूद रही.

  

Related Articles

Post a comment