पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट,एक वकील की मौत,कई घायल।।




राजधानी पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है जहां पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने से अगलगी की घटना हुई जिसमे एक दिव्यांग अधिवक्ता देवेंद्र प्रसाद नोटरी पब्लिक की मौत हो गई है।वहीं लगभग सात लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद पटना व्यवहार न्यायालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया आनन फानन में घटना स्थल पर मौजूद अधिवक्ता और अन्य लोगों ने घायलों को आग से बचाने का प्रयास किया।वही आपको बता दे कि घटना की सूचना पर पीरबहोर थाने की पुलिस,112 पुलिस वाहन के साथ साथ टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह और दमकलकर्मी पहुंचे।जहां से घायल लोगो को पीएमसीएच अस्पताल भेजा है वहीं इस बड़े हादसे में एक अधिवक्ता देवेंद्र कुमार की मौत के बाद अधिवक्ता काफी आक्रोशित हो गए और जमकर न्यायालय के मुख्य द्वार पर बबाल काटा है ।घटना स्थल पर पहुंचे टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में एक की मौत और अन्य लोग घायल हुए है जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।अधिवक्ता शव को रोक कर व्यवहार न्यायालय में व्यवस्थाओं में लापरवाही को लेकर हंगामा कर रहे है । डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा की मामले में अधिवक्ता द्वारा जो भी शिकायत दर्ज करवाया जायेगा उसके आधार मामला दर्ज कर करवाई की जाएगी दोषी किसी भी हाल में बक्से नही जायेंगे।।

  

Related Articles

Post a comment