बेगुसराय में वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद मिश्रा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित



प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ


  बेगूसराय :- अनुसूचितजाति, जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंखयक एकता मंच के तत्वाधान में वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद मिश्रा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मंच के संयोजक अरूण कुमार पासवान ने की. सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. उन्होंने कहा पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे अर्से तक स्वच्छ एवं जनहित से जुड़े मुद्दे को बेलाग लपट उठाकर गरीबों की आवाज़ बनने के लिए याद किए जाएंगे. वहीं जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पासवान ने कहा श्रद्धेय श्री गुणानंद मिश्रा हर हमेशा गरीबों एवं मजलूमों की समस्याओें को प्रमुखता से उठाते रहे. 1960-70 के दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है. उनका निधन बेगूसराय में पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. जिसकी भरपाई होने में  समय लगेगा. सभा में उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि जी गई. साथ ही दो मिनट का मौनधारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की. जबकि दुख की बेला मे पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से सहनशक्ति देने की प्रार्थना की. मौके पर रामविलास पासवान, रामसागर पासवान, शोभाकांत पासवान, दीपक मिश्रा, रामचंद्र पासवान, राधेश्याम रजक, रामविलास महतो सहित अन्य मौजूद थे.

  

Related Articles

Post a comment