

हसनपुर प्रखंड के पटसा गांव में शिक्षाविद् शिवशंकर झा की 14 वीं पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर दी गई श्रद्धांजलि ।
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Sep-2023
- Views
समस्तीपुर(हसनपुर) : प्रखंड क्षेत्र के पटसा गांव में शिक्षाविद् शिवशंकर झा के आवास पर उनकी चौदहवीं पुण्य तिथि समारोह के अवसर पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर लोगों ने उनके द्वारा आजीवन अपनाए गए सद्गुण तथा सदाचार के मार्ग का अनुसरण करने का दृढ़संकल्प भी लिया। मौके पर कृष्णचंद्र झा,प्रेमचंद्र झा,प्रभाषचंद्र झा, हरिश्चंद्र झा,सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा,पंडित चंद्रभूषण मिश्र, विभूति झा, चंद्रमणि झा, रविंद्र मिश्र, दीपु मिश्र,श्यामा झा,रिंकू रानी, कामिनी देवी,रंजू देवी,किरण झा,अंकित आनंद,सन्नी,मनीष ,बाबुल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Post a comment