

पुण्यतिथि पर मुलायम सिंह यादव जी को राजद कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई।।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Oct-2024
- Views
पटना:समाजवादी पार्टी के संस्थापक,पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे समाजवाद के पुरोधा श्री मुलायम सिंह यादव जी के पुण्यतिथि पर राजद के प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए राजद नेताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि समाज में समानता, न्याय और सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए जीवनपर्यंत उनके द्वारा किए गए अथक प्रयास उपेक्षित व वंचित वर्गों को सदैव साहस और प्रेरणा देता रहेगा।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक अनवर आलम , पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रमोद राम , फैयाज आलम कमाल , मदन शर्मा, संजय यादव, बल्ली यादव ,निर्भय अम्बेडकर, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता , ई. अशोक यादव, कुमार राहुल सिंह शामिल हैं।।

Post a comment