राजद नेता हरेराम यादव को छठे पुण्यतिथि पर किया गया श्रद्धांजलि अर्पित



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के राजद नेता सह समाजसेवी हरेराम यादव को उनके छठे पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। आगत अतिथियों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । दौड़ में अव्वल आने वालों को कप और शील्ड देकर राजद के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम और अहिलवार की मुखिया ममता कुमारी ने सम्मानित किया। पूर्व विधायक सुनील पुष्पम ने कहा की हरेराम यादव दबे कुचले की काफी मदद किया करते थे और उनके सपनों को अहिलवार की मुखिया पूरा कर रही हैं। वहीं मुखिया ममता कुमारी ने कहा कि हरेराम यादव के अधूरे सपनों को पूरा कर पंचायत को सुंदर व स्वच्छ बनाने का वह हरसंभव प्रयास कर रही है। मौके पर पूर्व मुखिया शिवचंद्र यादव, सुरहा बसंतपुर के मुखिया राजेश रंजन, अमित जायसवाल, शांति देवी , डब्लू यादव, अरविंद यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment