

हसनपुर प्रखंड के पटसा गांव स्थित शिवशंकर झा आश्रम में धर्मपरायण महिला रेणु देवी की दसवीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि।
- by Raushan Pratyek Media
- 11-May-2024
- Views
समस्तीपुर (हसनपुर) : प्रखंड क्षेत्र के पटसा गांव स्थित शिवशंकर झा आश्रम में दिवंगत धर्मपरायण महिला रेणु देवी की दसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर परिवार के लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन व्यक्त किया। मौके पर कृष्णचंद्र झा,प्रेमचंद्र झा,प्रभाषचंद्र झा ,हरिश्चंद्र झा,सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा,अंकित झा,अविनाश कुमार झा उर्फ सन्नी झा,मनीष झा,श्यामा देवी, रिंकू झा, कामिनी देवी, रामनिवास ठाकुर,किशन ठाकुर, किशोर सिंह,संजीव झा,बाबुल झा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a comment