

मुजफ्फरपुर -दरभंगा हाईवे पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी : उपचालक घायल
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Nov-2023
- Views
ब्यूरो प्रमुख/रुपेश कुमार
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी मार दी, इस दुर्घटना में उपचालक घायल हो गया, वही घायल खलासी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बताया गया की ट्रक दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी, इसी दौरान अनियंत्रित होकर थाना क्षेत्र के रेला ढाला के समीप अनियंत्रित होकर एनएच किनारे पलटी मार दी, इस दुर्घटना में उपचालक घायल हो गया, इधर सूचना पर पहुंची गायघाट पुलिस ने घायल खलासी को इलाज के लिए गायघाट पीएचसी में भर्ती करवाया और आगे की प्रक्रिया में जुट गई. बताया गया की ट्रक खाली थी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी मार दी.
मामले में गायघाट थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया की रेला ढाला के समीप सड़क किनारे एक ट्रक पलटने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचकर घायल एक व्यक्ति को गायघाट अस्पताल में इलाज के लिए भेजवा दिया गया और ट्रक जब्त कर आगे की कारवाई की जा रही है. घायल व्यक्ति खलासी बताया गया है. उक्त ट्रक मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी.

Post a comment