

पटना पुलिस के गस्ती टीम के तत्परता के कारण दो ATM लूट से बचा।।
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Jul-2023
- Views
पटना:-राजधानी से बड़ी खबर आ रही है पटना में एक बार फिर ATM लूट से बचा वही आपको बता दे कि अपराधियों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया है. इस बार अपराधी एक बार में SBI के दो एटीएम को लूटने पहुंचे थे.अपराधियों ने एटीएम का ऊपरी हिस्सा खोल लिया था,लेकिन इसी दौरान कंकड़बाग थाने की गश्ती गाड़ी को देख सभी अपराधी फरार हो गये।वहीं भागता देख पुलिस ने जब एटीएम के अंदर का नजारा देखा तो दंग रह गए दरअसल अपराधियों ने SBI के एटीएम पार्लर में लगे लगे दो एटीएम का ऊपरी हिस्सा खुला लिया था, पूरा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र के साईं हॉस्पिटल स्थित SBI एटीएम का है। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।वही कंकड़बाग थाना अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि अबतक इस घटना से संबंधित किसी तरह का कोई आवेदन नहीं आया है. पुलिस की सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना होने से बच गया।ज्ञात हो कि इससे पहले भी कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एटीएम लूट की घटना हो चुकी है. अपराधी एटीएम ही उखाड़ कर ले गये. हालांकि पुलिस ने इन सभी मामलों में अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.वही देर रात फिर से एटीएम लूटने का प्रयास मामले में पुलिस यह जानकारी नहीं है कि एटीएम में कितना पैसा था. सूत्रों के अनुसार दोनों एटीएम में 10 से 15 लाख रुपये कैश था।पुलिस सूत्रों के अनुसार एटीएम लूटने आये अपराधी तीन से चार की संख्या में थे। सभी के उम्र लगभग 20 से 25 का होगा. रात में अंधेरा होने की वजह पुलिस को किसी के चेहरों को देख नहीं पायी। हालाकि इस पूरे मामले को पटना पुलिस जांच कर रही है जगह जगह CCTV जांच कर रही है।।

Post a comment