

मशरक के मठिया गांव में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत भव्य कलशयात्रा से
- by Ashish Pratyek Media
- 13-Dec-2022
- Views
हरि किशोर सिंह की रिपोर्ट सारण से
मशरक(सारण)मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के मठिया गांव में ब्रहम स्थान के प्रांगण में मंगलवार को दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की भव्य शुभारंभ कलशयात्रा से शुरू हुई। यज्ञ मंडप में आचार्य विकास पाण्डेय, पुरोहित नागेन्द्र ओझा ने यजमान प्रभु राय और धर्मपत्नी तेतरा देवी की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना कर कलश यात्रा की शुरुआत कराई जो गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए घोघाड़ी नदी घाट पहुंची और वहां विधिवत मंत्रोचार के बाद कलश में जल बोझी कर पुनः यज्ञ स्थल आकर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत हुई। वही दो दिवसीय अखंड अष्टयाम से गांव समेत आस पास के इलाकों का माहौल भक्तिमय हो गया है। शोभा यात्रा में हाथी, घोड़ा, बैंड-बाजे, नवरंगी पताका आदि को शामिल किया गया। इस दौरान भक्तिमय माहौल के बीच निकली कलश शोभा यात्रा में लाल पीले परिधान से सुशोभित कन्या व भक्तों ने भगवती मां काली, मां दुर्गा व भोले शंकर के जयकारे लगाते रहे।

Post a comment