

चकमेहसी थाना क्षेत्र में डूबने से दो की मौत
- by Raushan Pratyek Media
- 19-May-2024
- Views
समस्तीपुर : जिले के चकमहेसी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में दोनों शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के उदय शंकर ठाकुर के 15 वर्षीय पुत्र प्रिनु कुमार गांव के बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से नदी से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम में पुलिस ने भेजा। वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के कलौजर पंचायत के फूलहटटा गांव में इकराही पुल के समीप गड्ढे के गहरे पानी में भैंस धोने गया जहां डूब कर उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही वार्ड 13 सदय ठाकुर के पुत्र 13 वर्षीय अभिनाश कुमार के रूप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम में सदर अस्पताल भेजा। दोनों के परिजनों का दो रोते-रोते बुरा हाल। इस घटना को लेकर दोनों गांव में मातम का माहौल है।

Post a comment