

समलैंगिक दो युवती ने किया महिला थाना में जमकर हंगामा लगाई एसएसपी से अपनी सुरक्षा की गुहार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Nov-2023
- Views
पटना:-सिवान की रहने वाली रोशनी खातून और तराना खातून को एक दूसरे से प्यार हो गया है और वह आजीवन एक साथ रहना चाहती हैं। इस समलैंगिक जोड़ों ने पटना के एसएसपी को एक आवेदन देकर खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह समलैंगिक जोड़ा आज पटना के महिला थाने पहुंच गया और पटना पुलिस को आवेदन देकर इस बात की जानकारी दी है कि वह प्प्रेमी प्रेमिका के रूप में एक साथ पिछले 3 सालों से रह रहे हैं । इन्होंने पिछले 31 अक्टूबर को शादी कर पति-पत्नी के रूप में संबंध कायम करने का दावा किया है ।लेकिन घर वाले उसके समलैंगिक संबंधों का विरोध कर रहे हैं इस समलैंगिक जोड़े ने पटना पुलिस को न्यायालय के आदेश का हवाला दिया है और कहां है कि समलैंगिक संबंधों के साथ रहना कोई अपराध नहीं है इस समलैंगिक जोड़ों ने पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी है कि उन्हें अपने घर वालों से खतरा है इसलिए उनकी सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया जाए समलैंगिक जोड़े ने पुलिस को इस बार की भी जानकारी दी है कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए उनके परिजन जिम्मेवार होंगे। पटना महिला थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने अभिभावकों को सौंपने की कोशिश की। लेकिन दोनों यूतियों ने इसका विरोध कर दिया ।इसके बाद अभी अभिभावक सिवान लौट गए।।

Post a comment