

हसनपुर बाजार स्थित दुकान में चोरी के आरोप में दो चोर गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Jul-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर - जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के हसनपुर बाजार के ब्लॉक रोड स्थित गणपति ट्रेडर्स में चोरी के आरोप में दो चोरों आदर्श कुमार पिता रामनाथ यादव और मो० फिरोज पिता मोहम्मद कासिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हसनपुर थाना में दिए आवेदन में दुकानदार आर्यन कुमार अग्रवाल ने कहा है कि दोनो अंधेरे का लाभ उठाकर दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। जब दोनो दुकान में घुसकर सीसीटीवी के तार को काट कर चोरी का कोशिश कर रहे थे तब शक के आधार पर वह अपने दुकान पर पहुंचा। जिसे देखकर दोनों भागने लगे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पिछले कई दिनों से हसनपुर बाजार में चोरी की घटना में बढ़ोतरी हुई है जिससे दुकानदार भयभीत थे।

Post a comment