

सक्रिय पुलिसिंग के तहत मढ़ौरा थाना की बड़ी कार्रवाई, मढ़ौरा थानान्तर्गत 04 अभियुक्त को गिरफ्तार कर होटल आदित्य को किया गया सील।
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Oct-2024
- Views
मढ़ौरा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आदित्य होटल के मैनेजर दीपक कुमार के द्वारा अपने होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक राहुल कुमार सह थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना के नेतृत्व में टीम गठित कर मढ़ौरा थानान्तर्गत स्थित आदित्य होटल पर छापामारी किया गया जिसमें 06 युवक एवं युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। उसमें से 03 युवक एवं 01 होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड सं०- 595/24, दिनांक-25.10.24 धारा-3/4/5/6 Immoral Traffic Prevention act दर्ज किया गया है। इसी कड़ी में अग्रतर कार्रवाई करते हुए उक्त आदित्य होटल को सील किया गया है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. दीपक कुमार, पिता-बिनोद सिंह, साकिन-डेवढी पूरब टोला, थाना-तरैया, जिला-सारण।
2. रूस्तम, पिता-अम्मु साह, साकिन टेहटी, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।
3. सरोज कुमार, पिता-पिता जंगबहादुर मांझी, साकिन-सहवां, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण। 4. सुबोध कुमार, पिता पंचानन्द सिंह, साकिन-नरांव, थाना-अवतारनगर, जिला-सारण।
> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. मोटरसाईकिल-04, 2. मोबाइल-04, 3. कॉन्डम-08 पीस, 4. नगद राशि-7500 रू0
➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी :-
श्री राहुल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (परि०) सह-थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० नवीता रानी, पु०अ०नि० रामाशीष सिंह, प्र०पु०अ०नि० संजीत कुमार, स०अ०नि० सुमन कुमार, स०अ०नि० ब्रजभूषण प्रसाद, स०अ०नि० अरूण कुमार, स०अ०नि० जितेन्द्र कुमार, स०अ०नि० अवधेश कुमार मंडल, पी०टी०सी० शत्रुधन कुमार एवं मढ़ौरा थाना के अन्य कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर...

Post a comment