

Citizen Centric Policing के तहत कोपा थाना पुलिस द्वारा ट्रक चालक एवं खलासी से लूट के आरोप में 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Apr-2025
- Views
सारण के कोपा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि बलडिहाँ मंदिर के पास 01 ट्रक के चालक एवं खलासी से सिवान की तरफ से आए हुए स्कॉपियों सवार 03 अज्ञात लोगों के द्वारा अपने-आप को बड़ा ऑफिसर बताते हुए मार-पीट की घटना कारित की गयी एवं उनके द्वारा पिस्टल से 02 राउंड गोली फायर कर मोबाइल और 19300 रू0 की नगद राशि छिनकर सिवान की तरफ भाग गये। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर कोपा थाना कांड सं0-72/25, दिनांक-12.04.25, धारा 309 (4) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. अमृत कुमार, पिता-धर्मेश प्रसाद यादव, साकिन बसडिला, थाना-कोपा, जिला-सारण।
2. मुन्ना कुमार चौधरी, पिता राजेन्द्र चौधरी, साकिन-अनवल, थाना-कोपा, जिला-सारण।
> जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः-
1. मोबाइल-01,
2. स्कॉर्पियो-01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
थानाध्यक्ष कोपा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
सारण पुलिस,
आपकी सेवा में सदैव तत्पर...

Post a comment