मधुबनी-बिहार राज्य खादी ग्रामोउद्योग बोर्ड के तत्वाधान में रेशमी सूत कताई बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित



  

किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी-राजनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर हबीबुल्ला खादी ग्रामोद्योग में रेशमी वस्त्र बुनाई कताई प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन जिला उघोग विभाग मधुबनी के महाप्रबंधक रमेश कुमार शर्मा,जिला खादी ग्रामोघोग पदाधिकारी रिजवान अहम्मद,हबीबुल्ला खादी ग्रामोघोग के सचिव अब्दुल राजिक रेजा,स्थानीय मुखिया कृष्ण देव चौधरी, पूर्व मुखिया अजित राय,पंचायत समिति सदस्य संजय साजन कुशवाहा,सहित वरिष्ठ गणमान्य लोगों के उपस्थिति में विधिवत फीता काट कर उदघाटन किया गया। इस मौके पर खादी उद्योग संस्था सचिव के द्वारा मुख्य अतिथियों एवं उपस्थिति जनप्रतिनिधियों का स्वागत मिथिला पेंटिंग खादी चादर वस्त्रों से परम्परागत सम्मानित किया।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन माह तक चलेगा। जिसमे सभी प्रशिक्षणाथी को 35सौ रुपये का प्रोत्साहन राशि के साथ प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया जाएगा इस मौके भारी संख्या प्रशिक्षण लेने पहुँचे महिलाओं से बात की उन्होंने बताया प्रशिक्षण लेकर खुद का रोजगार करुँगी और दुसरो को भी इससे जोड़ कर ग्रामोउद्योग बढ़ावा दूंगी साथी आत्म निर्भर बन कर परिवार बाल बच्चों का भरपोषण करुँगी। और अन्य ग्रामीण महिलाओं इसको जागरूकता फैला फैलाईएगे इस मौके पर ग्रामीण सहित अन्य वरिष्ठ समाजसेवीयो की उपस्थिति रही।

  

Related Articles

Post a comment