

गुरु सर्वेश कुमार के मार्गदर्शन में रवीन कुमार ने अग्निवीर भर्ती में पाई सफलता, गांव में खुशी की लहर
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Apr-2025
- Views
काझा बनियापट्टी के रवीन कुमार ने कठोर परिश्रम और गुरु की शिक्षा से हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, ग्रामीणों और शिक्षकों ने दी बधाइयाँ
पूर्णिया। कृत्यानंद नगर प्रखंड के काझा बनियापट्टी गांव के रवीन कुमार ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस सफलता के पीछे उनके आदरणीय गुरु *सर्वेश कुमार* का अमूल्य मार्गदर्शन और सतत प्रेरणा रही, जिनकी शिक्षा और समर्थन ने रवीन को इस मंजिल तक पहुँचाया।
रवीन कुमार ने बचपन से ही सेना में जाकर देश सेवा का सपना देखा था। इस सपने को साकार करने के सफर में गुरु सर्वेश सर ने उन्हें सही दिशा दिखाई। उन्होंने रवीन को अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास का पाठ पढ़ाया। कठिन परिस्थितियों में भी डटे रहने और कभी हार न मानने का जज्बा सर्वेश सर की प्रेरणा से ही रवीन के व्यक्तित्व में समाहित हुआ।
रवीन की इस सफलता पर गांव में उत्सव जैसा माहौल है। ग्रामीणों, परिवारजनों और शिक्षकों ने रवीन और उनके गुरु सर्वेश सर का अभिनंदन किया। गुरुजनों में बम बम कुमार, अमरेंद्र कुमार, हर्षवर्धन, रोशन और जुबेर ने भी रवीन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह नतीजा गुरु-शिष्य परंपरा की सच्ची मिसाल है।
इस अवसर पर सर्वेश कुमार ने कहा,
"रवीन हमेशा से मेहनती और ईमानदार विद्यार्थी रहा है। उसने अपने लक्ष्य को कभी आंखों से ओझल नहीं होने दिया। मुझे गर्व है कि मैं उसके मार्गदर्शन में योगदान दे सका। रवीन जैसे युवा ही देश की नई ऊर्जा हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगे।"
गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने भी गुरु सर्वेश सर के योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि काझा बनियापट्टी जैसे छोटे से गांव में से ऐसी बड़ी सफलता गुरु की सही शिक्षा और विद्यार्थी के कठोर परिश्रम का प्रमाण है।
रवीन की यह सफलता उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो देश सेवा का सपना देखते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अब गांव के अन्य युवा भी रवीन से प्रेरणा लेकर सेना और अन्य क्षेत्रों में अपनी काबिलियत साबित करेंगे।
रवीन कुमार की कहानी आज यह बताती है कि यदि सही मार्गदर्शन मिले, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। गांव का हर व्यक्ति आज गर्व से कह रहा है — जय हिन्द, जय भारत!

Post a comment