

जन जीवन हरियाली योजना के तहत जिले में इस वित्तीय वर्ष में लगभग 12.47 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Jul-2024
- Views
समस्तीपुर : जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 -25 में कुल 12 लाख 47 हजार 279 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जो क्रमशःपर्यावरण,वन,जलवायु परिवर्तन विभाग,जीविका दीदी की नर्सरी एवं अन्य आपूर्ति कर्ता द्वारा किया जाएगा
समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी द्वारा की गई वृक्षारोपण की समीक्षा के तहत जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को मानक के अनुरूप पौधा की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, ताकि उत्तरजीविता बेहतर हो सके साथ ही शिथिल प्रगति वाले पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने एवं वृक्षारोपण हेतु गड्ढा खोदने का कार्य अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश दिया। मियावांकी पद्धति से होने वाले इस वनीकरण वृक्षारोपण हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर कुल 66 स्थलों का चयन किया गया है। जिसमें 03 जुलाई से कम से कम एक पंचायत में वृक्षारोपण करने का निर्देश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को दिया गया है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि,जीविका दीदी, प्रभावित व्यक्ति इत्यादि को अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

Post a comment