बेगूसराय में स्वर्ण प्राशन अभियान के तहत 182 बच्चों को दवाई की खुराक पिलाई गई


प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट


बेगूसराय राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में स्वर्ण प्राशन  अभियान के तहत 182 बच्चों को स्वर्णप्राशन के दवा की खुराक पिलाई गई। स्वर्ण प्राशन  अभियान का उद्घाटन प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने करते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि स्वर्ण प्राशन अभियान ,बेगूसराय जिला के हर बच्चों को जोड़ने का कार्यक्रम आयुर्वेद महाविद्यालय तेजी से चला रहा है । हम चाहते हैं कि इस अभियान के तहत बेगूसराय के हर बच्चों को जोड़ा जाए, जिससे यहां के बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत हो सकें। उन्होंने बताया कि स्वर्ण प्राशन अभियान की दवा की गुणवत्ता उच्च होती है और यह स्वर्ण भस्म में अन्य औषधीयों को घोंट कर महाविद्यालय के रस शास्त्रियों के द्वारा तैयार की जाती है। प्राचार्य ने बताया कि स्वर्णप्राशन अभियान के तहत दवा की उच्च गुणवत्ता एवं निगरानी के लिए महाविद्यालय के रस शास्त्र विभाग के डॉक्टर अनिल कुमार एवं डॉ प्रमोद कुमार को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है एवं स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का प्रभार महाविद्यालय के आवासीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार वर्मा को दिया  गया है जो पूरी चौकसी एवं सतर्कता से औषधी को अपने देखभाल में बच्चों को प्रयोग कराते हैं ।बाल रोग के चिकित्सक डॉक्टर रामसागर दास के नेतृत्व में और आवश्यक जांच के पश्चात बच्चों को दवा की खुराक पिलाई गई । डॉ आरती त्रिपाठी ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण किया। स्वर्ण प्राशन अभियान में प्रधान लिपिक मो जहीर आलम,पंकज कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिन्हा, अनिशा कुमारी ,काजल कुमारी, संगीता कुमारी, डॉली सिन्हा, प्रियंका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूनम सिन्हा सुपरवाइजर कन्हैया कुमार आदि ने कार्यक्रम के संचालन में मदद की।

  

Related Articles

Post a comment