वन महोत्सव 2023 के तहत समस्तीपुर जिले के कुंडल एक पंचायत में किया गया पौधारोपण।

बिना हरियाली जीवन संभव नहीं : मुखिया चंद्रमणि सिंह


अश्वनी कुमार की रिपोर्ट


समस्तीपुर/सिंघिया :  जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत मनरेगा योजना से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड के कुंडल एक पंचायत में पंचायत के मुखिया तथा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान योजना के लाभुक श्री राम सिंह की निजी जमीन में पौधारोपण कर जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पौधारोपण करने के लिए पंचायत के अन्य लोगों को जागरूक किया गया। कुंडल एक पंचायत में योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक कुल दस यूनिट पौधारोपण के माध्यम से दो हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। बिहार व केंद्र सरकार की पहल पर वन महोत्सव 2023 जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत मनरेगा योजना से किसानों को अपने निजी खेतों में पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है,जिसमें किसानों को एक यूनिट पौधारोपण करने के लिए महोगनी , सागवान, अर्जुन, लिप्टस के दो सौ पौधे एवं पौधों की सुरक्षा के लिए ग्रेवियन तथा पौधों की सिंचाई करने के लिए योजना के तहत एक चापाकल दिया जा रहा है। लाभुकों को पौधों के देखभाल करने के एवज में मनरेगा योजना द्वारा निर्धारित आठ दिनों के मजदूरी के बराबर पैसा लाभुकों के बैंक खाते में प्रत्येक माह जो अगले पांच वर्षों तक भुगतान किया जायेगा। मौके पर मौजूद मुखिया चंद्रमणि सिंह ने कार्यक्रम के संबंध में बताया कि मनरेगा योजना से संचालित जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पिछले विगत तीन माह में पंचायत में दो हजार पौधे लगाए जा चुके हैं, वर्तमान वित्तीय वर्ष में पंचायत को हरित पंचायत बनाने का संकल्प रखा है, क्योंकि बिना हरियाली जीवन संभव ही नहीं है। मौके पर मुखिया चंद्रमणि सिंह, पंचायत रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार सिंह, वार्ड सदस्य आरती कुमारी, मनोज कुमार सिंह, विभा देवी, घूरनी देवी,पूजा कुमारी, मुन्नी देवी, सत्येंद्र कुमार सिंह,राज कुमार सिंह, विपुल कुमार के अलावे अन्य लोग उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment