कढ़ागोला रेल समपार फाइव बी पर बनेगा अन्डर पास घंटो इंतजार की घड़ी होगी खत्म . आपातकालीन सेवा में नही होगा विलम्ब

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड एवं पूर्वमध्य रेल सोनपुर मंडल का व्यस्तम काढागोला रेलवे समपार के दिन फिरने वाले हैं. रेल आरयूबी का बनना तय माना जा रहा हैं . रेल सूत्रों की माने तो दो मार्च को रेलवे समपार फाइव बी पर आरयूबी का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. रेल आरयूबी बन जाने से कई तरह की परेशानी से आमजनो को निजात मिल सकेगा. ट्रेनो की अत्यधिक आवाजाही के कारण रेलवे फाटक का घंटो बंद रहने से इमरजेंसी सेवा एवं अपराध नियंत्रण में प्रशासन एव आमजनो को झेलनी पड़ती हैं काफी परेशानी. जिस प्रकार से फाइव बी पर आवागमन का लोड है वैसे में वन वे आरयूबी कामयाब होगा. तीन लाख जनता का इंतजार होगा खत्म.

  

Related Articles

Post a comment