बेगूसराय में विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन


प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ


बेगुसराय:- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर बेगूसराय में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रो अजयनाथ झा, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कॉलेज निरीक्षक डॉ संजय कुमार झा, विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य व महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके खिलाड़ियों और छात्रों को संबोधित करते हुए मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने कहा कि महाविद्यालय का सुंदर परिवेश और प्रशासनिक व्यवस्था एक मॉडल कॉलेज के रूप में है। इसे नैक मूल्यांकन के लिए तैयार किया जा सकता है। उन्होंने शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय की मांग पर सहमति बनाते हुए कहा कि जीडी कॉलेज बेगूसराय को साउथ कैम्पस बनाया जा सकता है। साथ ही दिनकर चैयर की स्थापना जीडी कॉलेज बेगूसराय में और पंडित दीन दयाल उपाध्याय चैयर को एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय में स्वीकृत करने पर सहमति बनायी जा सकती है। वहीं कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि महाविद्यालय लगातार बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि समय के साथ यह महाविद्यालय और बेहतर होगा। अध्यक्षीय भाषण करते हुए मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य व महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि केवल एमआर जेडी कालेज के लिए ही नहीं वरन इस जनपद के सम्पूर्ण शिक्षा जगत के लिए यह सौभाग्य का दिन है। मेरे दृष्टि पथ में शायद आज का यह पहला कार्यक्रम है जिसमें दो प्रदेश के कुलपति की कृपापूर्ण उपस्थिति हो रही है। इनके प्रति था विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ अजयनाथ झा के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। कहा कि यह वह धरती है जो दिनकर को पैदा किया है, इसलिए अधिषद द्वारा पारित दिनकर चेयर की स्थापना की स्वीकृति गणेशदत्त महाविद्यालय में था पण्डित दीनदयाल उपाध्याय चेयर एमआरजेडी कॉलेज में करने की मांग की है। साथ ही साथ डॉ राय ने कहा कि विस्तार पटल को कार्यशील करने के लिए हम आपके आभारी हैं लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय के तर्ज पर मिथिला विश्वविद्यालय का साउथ कैंपस जीडी कॉलेज को बनाया जाए। इसके पूर्व कुलपति द्वय सहित आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, पौधा और स्मृति चिन्ह भेंटकर कर किया गया। इस मौके पर स्वागत भाषण एमआरजेडी इंटर कॉलेज बेगूसराय के प्राचार्य डॉ अमित और धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव प्रो अशोक कुमार सिंह और मंच संचालन डॉ रविंद्र कुमार मुरारी के द्वारा किया गया। वहीं महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रो भीमशंकर के नेतृत्व में स्वागत गान की प्रस्तुति की गयी। मौके पर गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय के प्रधानाचार्य प्रो राम अवधेश कुमार, एसबीबीएस कॉलेज बेगूसराय के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह, श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विमल कुमार सिंह, विश्वविद्यालय के तकनीकी खेल पदाधिकारी मनीष कुमार, डॉ शशिकांत पांडेय, डॉ कुन्दन कुमार, सिनेट सदस्य डॉ विजय कुमार, प्रो अशोक यादव, डॉ गोविन्द पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment