

मुजफ्फरपुर में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य पुरस्कार योजना 2022-23 जिला स्तरीय प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 31-Oct-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जिला परिषद सभागार मुजफ्फरपुर में उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार सरकार के योजना अंतर्गत जिला भाषा कोषांग समाहरणालय मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य पुरस्कार योजना 2022-23 जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के कर कमल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन उर्दू भाषा कोषांग मुजफ्फरपुर के प्रभारी पदाधिकारी वैसूर रहमान अंसारी द्वारा किया गया.
इस कार्यक्रम में जिला के उर्दू भाषी विद्यार्थियों के अतिरिक्त उर्दू से प्रेम रखने वाले लोग उपस्थित रहे। साथ ही प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला में पदस्थापित एवं कार्यरत उर्दू कर्मी भी उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम में जज के रूप में डॉक्टर अब्दुल बरकात, विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग एम.पी.एस. साइंस कॉलेज, मुजफ्फरपुर, सैयद आले ज़फ़र प्रोफेसर उर्दू विभाग, बी. आर. ए. बी. यू. मुजफ्फरपुर एवं डॉक्टर मोहम्मद वसीम रेजा असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष उर्दू विभाग रामेश्वर सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर रहे । इसके साथ ही कार्यक्रम में डॉक्टर मोतिउर रहमान,अजीज साहब, मेराज अहमद वरीय उर्दू अनुवादक, आफताब आलम वरीय उर्दू अनुवादक, मोहम्मद आलम साहब उच्च वर्गीय लिपिक, मोहन कुमार कर्ण, उच्च वर्गीय लिपिक, वशी अहमद उर्दू अनुवादक, रफीक बानो उर्दू अनुवादक, बहाउद्दीन साहब,उर्दू अनुवादक एवं गौतम कुमार निम्न वर्गीय लिपिक आदि उपस्थित रहे.

Post a comment