बेगूसराय में वैश्य पोद्दार महासभा सम्मेलन का आयोजित 6 जिला के सैकड़ो लोग हुए शामिल

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगूसराय मे वैश्य पोद्दार महासभा बिहार के बैनर तले एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन एक निजी होटल  मे प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार देव की अध्यक्षता मे आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अमित देव ने उन्होंने बताया कि बिहार के गणना सूची अन्य 19 जाती के साथ हमें रखा गया है। जिससे हमारी जाती का कही पता नहीं चल पा रहा है। वही केंद्र सरकार से कहा है कि राज्य सरकार द्वारा जो सिफारिश सूची हमें भेजेगी हम उसी आधार पर केंद्र मे वैश्य पोद्दार को शामिल करेंगे। लेकिन बिहार विधान परिषद मे यह माँग पूरी होने बावजूद भी हमारा पत्राचार ना राज्य सरकार द्वारा सूची मे शामिल किया जा रहा न केंद्र को किसी तरह कि सिफारिश केंद्र मे भेजा जा रहा है। आज हमारा नाम कही नहीं है इससे मुख्य रूप से हमारे जाती के शिक्षित प्रतिभाशाली बच्चों को जाती प्रमाण पत्र बनाने और सरकारी नौकरी पाने फ़जीहत झेलना पर रहा है। वही हजारों बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्राइवेट नौकरी और दुकानदारी करने को विवस है।हमारी माँग है कि हमें राज्य एवं केंद्र सरकार अपनी सूची मे शामिल करे साथ ही बिहार मे हमें अति पिछड़ा जाती मे शामिल कर एक जाती कोड निर्गत किया जाये। हमारी ये माँग दशको से चलती आरही है। वही नवमनोनीत जिलाध्यक्ष अमित देव को लोगो ने बधाई व शुभकामनायें दी। जिलाध्यक्ष अमित देव ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार मे वेश्य पोद्दार कि आबादी  लाखो मे है लेकिन आजादी के दशको बाद भी हमें अपना अधिकार नहीं मिल रहा है। लेकिन  हम अपने अधिकार कि लड़ाई का शांखनाद बेगूसराय जिला से कर रहे है इस सम्मेलन के माध्यम से हम आगामी 31 अगस्त को पटना मे विशाल जन रैली मे हजारों कि संख्या शामिल होकर बिहार केंद्र सरकार को एक अल्टीमेटम देंगे कि अगर हमारी वेश्य पोद्दार कि माँग को पूरा नहीं किया तो हमारी जाती आगामी विधानसभा चुनाव मे ईट से ईट बजाने का काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष प्रधान महासचिव राजकुमार पोद्दार, प्रमोद पोद्दार, जय प्रकाश पोद्दार,कलानन्द पोद्दार, प्रकाश पोद्दार,प्रेम रंजन पोद्दार समेत दर्जनों वक़्तताओ ने अपना विचार रखते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा वही संचालन दिव्यरंजन पोद्दार ने किया मौके नमन पोद्दार, मुरारी पोद्दार बबलू, भगवान पोद्दार, त्रिभुवन पोद्दार, अशोक पोद्दार,कैलाश पोद्दार, अरुण पोद्दार, विजय भूषण पोद्दार, कृष्ण कुमार, मुकेश पोद्दार, उपेंद्र पोद्दार, शिवम् कुमार समेत सैकड़ो कि संख्या मे लोग मौजूद हुए

  

Related Articles

Post a comment