मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा की शिक्षिका वंदना ने जिला का नाम किया रौशन

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


 

कटिहार जिलान्तर्गत बरारी नगर पंचायत की बहु सह शिक्षिका वंदना गौतम ने राज्य स्तरीय टीएलएम मेला प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा की शिक्षिका वंदना ने कटिहार जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर अपने विद्यालय, प्रखंड एवं जिला का नाम रोशन किया। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिलों से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में अंततः वंदना ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अब्बल रही, वंदना शिक्षा के क्षेत्र में नित नए नवाचार के लिए विद्यालय एवं बच्चों के लिए हमेशा समर्पित रहती है। इस उपलब्धि के लिए प्रखंड कई शिक्षा प्रेमियों ने शिक्षिका को बधाई दी, इसमें मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेली विजय आनंद, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, प्रधानाध्यापक मृत्युंजयम्, चंद्रशेखर आचार्य, विभूतिभूषण, राजेश कुमार, ओंकार नाथ सहित शिक्षकों ने बधाई दी कहा कि बेहतर शिक्षा शिक्षक की मेहनत एवं लगन से उत्पल्लवलित होता हैं जो वंदना ने एक के बाद एक आविष्कार से सिद्ध किया हैं.

  

Related Articles

Post a comment