गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वंदना हुई सम्मानित एवं बनी टीचर्स ऑफ़ बिहार थ्रेड ऐप मॉडरेटर

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिलान्तर्गत बरारी विधान सभा क्षेत्र के बरारी की बहु एव शिक्षा का अलख जगाने वाली  समेली प्रखंड का नाम रौशन करने वाली हाईटेक  शिक्षिका वंदना को मिल रही बधाईयां . टीचर्स ऑफ़ बिहार  के छ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में वार्षिकोत्सव 2025 बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसका  उद्घाटन डॉक्टर एस सिद्धार्थ द्वारा एवं टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव सर के हाथों हुआ। यह कार्यक्रम 13 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो कि ए एन सिन्हा इंस्टीट्यूट, पटना में आयोजित किया गया ।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एस सिद्धार्थ ,अपर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग ,बिहार सरकार। विशिष्ट अतिथि श्री सज्जन आर ,निदेशक एस सी ई आर टी ,श्री अजय यादव ,सचिव, शिक्षा विभाग , श्री विनायक मिश्रा, निदेशक ,पीएम पोषण योजना। इस अवसर पर बिहार राज्य के उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षक के रूप में वंदना, मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा, समेली,कटिहार की शिक्षिका को मोमेंटो एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ मुझे TOB थ्रेड ऐप का मॉडरेटर भी बनाया गया। वंदना ने बताया कि यह उपलब्धि मेरे लिए, मेरे परिवार के लिए,मेरे विद्यालय के लिए, मेरे ब्लॉक के लिए, मेरे जिला के लिए, मेरे शुभचिंतकों के लिए, और सबसे ज्यादा मेरे विद्यालय के बच्चों के लिए है। टीचर्स ऑफ बिहार को इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मेरे अंदर नई ऊर्जा का संचार करने के लिए।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और बिहार की शिक्षा में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी  की भूमिका  पर चर्चा करना है।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि बिहार के बच्चों का भविष्य सिर्फ शिक्षक के हाथ में है वही बच्चों का जीवन सवार सकते हैं।इस आयोजन के लिए टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर श्री शिव कुमार सहित समस्त टीम मौजूद रहे . बरारी विधायक विजय सिंह निषाद , एनएलसी असोक अग्रवाल , मुख्य पार्षद बबीता यादव , उप मुख्य पार्षद अमन कुमार ने बेहतर शिक्षा एवं उज्वल भविष्य के लिए शिक्षिका वंदना गौतम को बधाई दी .

  

Related Articles

Post a comment