

पाँच यजमानो विकास ,संजय , राज कुमार , रेशमी , चंदा द्वारा वेदाचार्य निर्मल कुमार झा ने शिव मंदिर का भूमि पूजन कराया . गणमान्य ने भूमि पूजन में लिया भाग
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Jan-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के रौनिया पंचायत के गौरीडीह गाँव में भव्य शिव मंदिर के निर्माण कराने शिव मंदिर फाउण्डेशन गौरीडीह के सौजन्य से मंगलवार को दोपहर बाद रौनिया पंचायत के गौरीडीह गाँव में भूमि पूजन समारोह का आयोजन इंजीनियर विकास कुमार के संयोजन में महाकाल सिद्धि पीठ दिल्ली के वेदाचार्य निर्मल कुमार झा ने यजमान संजय कुमार सिंह व चंदा सिन्हा , ई. विकास कुमार व रेशमी कुमारी , राजकुमार चौधरी से यज्ञोपवीत मत्रोच्चार करा शिवमंदिर का भूमि पूजन कराया. वैदिक मत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन शुरू हुआ जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी , पूर्व सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी , जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह , एमएलसी असोक अग्रवाल , बरारी विधायक विजय सिंह , कोढ़ा विधायक कविता पासवान , जिला पार्षद गुणसागर पासवान , चन्द्रभूषण ठाकुर , भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय , मुखिया कौशल किशोर यादव , सरपंच अमीत यादव , भाजपा नेत्री शांति जयसवाल ने भूमिपूजन में शरीक हो महादेव की आराधना की . शिव मंदिर फाउण्डेशन के अध्यक्ष अजय सिंह , सचिव राहुल मिश्रा , कोषाध्यक्ष राजेश चौधरी, देवकांत तिवारी , गोपाल तिवारी , संजीव तिवारी , विकास दास , मनोज चौधरी , बलवंत साह , रोहित कुमार , बिपिन कुमार चौधरी , संजय पोदार सहित कमिटि के लोग शिव मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालु अतिथि का स्वागत कर प्रसाद ग्रहण कराया . अतिथियो ने कहा कि भव्य शिव मंदिर की परिकल्पना को स्वरूप देने का कार्य फाऊण्डेशन कर सनातन का गौरव बढ़ाया है . आस्था एवं विश्वास पर हीं दुनिया विकसित हो रही हैं . मौके पर अपार संख्या में भक्तजन देर संध्या तक शिव चर्चा में भक्ति का आनंद लेते रहे .

Post a comment