उपराष्ट्रपति चुनाव का नतीजा घोषित ,सीपी राधाकृष्णन बने देश के 17 वें उपराष्ट्रपति

अजय शंकर की रिपोर्ट 

दिल्ली। सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल की है। उन्होंने बी सुदर्शन रेड्डी को मात देकर जीत हासिल की। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 781 में से 767 मत पड़े। NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले। NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन देश के 17 वें उपराष्ट्रपति बने।



राज्यसभा के महासचिव पी सी मोदी ने नतीजों का ऐलान किया। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत 760 से अधिक सांसदों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। हालांकि चुनाव एक औपचारिकता भर था। क्योंकि एनडीए सांसद संख्या बल में इंडिया गठबंधन से कहीं अधिक थे। जहां एनडीए गुट के सांसदों की संख्या 437 थी वहीं विपक्ष के पास केवल 324 सांसदों का समर्थन प्राप्त था। इसको देखते हुए यह पहले ही अनुमान लगा लिया गया था कि देश के अगले उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन होंगे। उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने कहा मैं देश की जनता और सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे दी है। मेरी यह कोशिश रहेगी कि मैं इस जिम्मेदारी को ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक निभा सकूं।

  

Related Articles

Post a comment