

पिस्टल के मैगजीन में गोली भरकर लहराता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Aug-2024
- Views
बिहार में हथियार के साथ सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने के मामले में पुलिस ने कई लोगों पर करवाई की है।वायरल हुए सोशल मीडिया पर वीडियो की जांच कर पुलिस ने करवाई करते हुए सलाखों के पीछे धकेला है। वही एक बार फिर एक युवक पिस्टल का मैगजीन में गोलियां भरकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने का मामला प्रकाश में आया है।हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रत्येक न्यूज लाइव नही करता है।वायरल वीडियो में देख सकते हैं की एक युवक जिसका नाम प्रिंस कुमार बताया जा रहा है उसको पिस्टल के मैगजीन में गोलियां भरते देखा जा रहा है।पोस्ट की गई तस्वीरों में पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस से प्रिंस कुमार यदुवंशी लिखा गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वायरल हुआ युवक प्रिंस दीघा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।जिसपर कई अपराधिक मामले थाने में दर्ज है ।वही वीडियो प्रिंस द्वारा अपने जन्मदिन मनाने के दिन पोस्ट किया गया है फिलहाल वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है और पुलिस की जांच में कया कुछ जांच में स्पष्ट होता है ये तो देखने वाली बात है।।

Post a comment