विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय छात्र दिवस पर किया पौधारोपण, आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा है



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा हसनगंज प्रखंड के बिभिन्न इकाई के द्वारा राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप्ति कुमारी तथा अंचलाधिकारी उदय प्रसाद मौजूद रहें। इस दरमियान दर्जनों छायादार वृक्ष लगा कर पटवन किया गया। बताया गया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र हित और छात्रहित में काम करतें है। बताया गया कि पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। जिस तरह हम हवन में आहुति डालते हैं पौधारोपण करना भी उसी के समान है। पर्यावरण को सुरक्षित रखा हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सभी को पौधारोपण आवश्यक करना चाहिए। कहा कि पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। आज जो पौधारोपण किया है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा है, क्योंकि ये पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा वरिष्ठ कार्यकता ज्योतिष कांत कुंवर, पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, विश्वविद्यालय संयोजक विनय सिंह एवं जिला संयोजक विक्रांत सिंह, मिथिलेश यादव, संजीत मंडल, जितेंद्र यादव, परम कुमार, एसएफएस सह प्रमुख कौशल महतो, बिकास कुमार, मनोज कुमार,कृत्यानंद महतो आदि मौजूद थे।


रिपोर्ट---- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment