

विकासशील इंसान पार्टी की प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में संगठन मजबूती पर दिया जोर . पंचायत अध्यक्ष को सोंपा प्रमाणपत्र
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Jul-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी विधानसभा के बरारी प्रखंड अन्तर्गत वीआईपी नेता उमेश सिंह निषाद के बारीनगर आवास पर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सिंह निषाद की अध्यक्षता में आयोजित प्रखंड स्तरीय विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ता एवं प्रखंड कमिटि एवं पंचायत अध्यक्ष प्रमाण पत्र वितरण को की बैठक में मुख्य अतिथि जोनल प्रभारी लालबाबू सहनी व जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह निषाद का स्वागत कर बैठक आरंभ किया गया . जोनल प्रभारी लालबाबू ने बताया कि सन ऑफ मल्लाह वीआईपी के राष्ट्रीय नेता मुकेश सहनी के निदेश पर बिहार के विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी संगतनात्मक मजबूती प्रदान करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन को मजबूती प्रदान करने के लिए बरारी विधानसभा क्षेत्र के बरारी प्रखंड स्तरीय बैठक में प्रखंड कमिटि का विस्तार करते हुए पंचायत अध्यक्ष को पार्टी द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र दिया गया . उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता क्षेत्र में मजबूती के साथ काम करे ताकि सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के हाथो को मजबूत किया जा सके . महागठबंधन की सरकार बिहार में बने ताकि गरीब का कल्याण हो . बैठक में निलाम्बर सिंह , विश्वनाथ चौधरी , रंजीत सिंह निषाद , अनिल राय , वकील सिंह , अनिल मंडल , बासदेव कुमार सिंह , कृष्णदेव सिंह , सुपन कुमार मंडल , हरदयाल कुमार महतो , अरविंद कुमार सहित वीआईपी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे .

Post a comment