बिहार सरकार के शराबबंदी कानून के अक्षमता और जहरीले शराब से हो रही मौत के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी भोजपुर द्वारा उग्र प्रदर्शन और पुतला दहन




आरा;-भारतीय जनता भोजपुर जिलाध्यक्ष डाँ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी के नेतृत्व में बिहार सरकार के शराबबंदी कानून की अक्षमता और बिहार मे हो रहे जहरीले शराब से मौत के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम बड़ी मठिया से शुरु हुआ।पैदल मार्च करते हुए कार्यकताओं का हुजूम शिवगंज दुर्गा चौक पर पहुंचा।कार्यकताओं के हाथो मे बिहार सरकार के खिलाफ लिखा हुआ विभिन्न तख्ती था।नेता और कार्यकर्ता हाथ मे भाजपा का झंडा लिए गगनचुंबी नारे लगा रहे थे।नीतीश कुमार इस्तीफा दो,शराब से हुए मौत का जवाब दो,जहरीली शराब बन गया व्यापार, सोयी है ठगबंधन सरकार, गली-गली बिक रही शराब, मर रहे लोग,उजड़ रहे घर-बार,बिहार की बन गई पहचान, जहरीली शराब मरता इंसान, जो शराब पिएगा जेल जाएगा और शराब बेचेगा, वह नीतीश जी का टिकट पाएगा।पुलिस प्रशासन पर लगाम लगाओ,मृतको के परिजनो को मुआवजा दो ,नीतीश कुमार मुर्दाबाद आदि नारो के साथ उग्र प्रदर्शन किए,जिसमे आम जनता का भी साथ मिला। काफिला आगे बढ़ते हुए शिवगंज दुर्गा मंदिर के सामने पहुंचा, जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फुंक कर आक्रोश ब्यक्त किया गया।

उक्त प्रदर्शन कार्यक्रम मे आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह शामिल होते हुए कहा कि नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़़ गया है। बिहार मे शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब धडल्ले से बिक रही है और शराब बेचने वाले प्रशासन के साथ मिलकल नीतीश कुमार के संरक्षण मे लोगो की जान ले रहे है।बिहार सरकार की संवेदनहीन सरकार छपरा सहित बिहार मे हो रहे है मौत की संख्या को छिपा रहे है।मृत लोगो का पोस्टमार्टम भी नही कर रही है। नीतीश कुमार को मौत की जिम्मेवारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। बड़हरा के विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बिहार मे शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करने की बात करते हुए कहा कि बिहार की जनता शराब से मर रही है और नीतीश कुमार राजद के लोगो के साथ ही मिलकर शराब बेचवाने वाले को संरक्षण दे रहै।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने शराबबंदी कानून को नीतीश कुमार की अक्षमता बताते हुए इसकी समीक्षा करने की बात कही और जनता की सुरक्षा की मांग की। जिलाध्यक्ष डाँ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने महागठबंधन सरकार को बिहार की जनता का दुश्मन कहते हुए कहा कि बिहार मे जहरीली शराब से मर रहे लोग दलित,महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा सभी वर्ग से है और नीतीश कुमार की संवेदनशीलता उनके प्रति मर गई है। भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्गो के साथ मिलकर इस निक्कमी और संवेनहीन सरकार को उखाड़ फेंकेगी। वही तरारी के पूर्व प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी ने भी बिहार सरकार को गरीबो के मौत का सौदागर बताया।

प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष शंभु प्रसाद चौरसिया,कौशल यादव आदित्य विजय,मंत्री वरुण सिंह,पवन सिंह,मीडिया संयोजक संजय कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष दीपक सिंह,कुमार गौतम,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरेन्द्र पांडेय,बलराम सिंह,महेश पासवान,प्रहलाद राय,अमरेन्द्र शक्रवार,प्रवक्ता राजीव रंजन तिवारी, धीरज सिंह,सुशील मिश्रा, मुन्ना सिंह,हैप्पी तिवारी, संजय सिंह,राम दिनेश यादव, राम प्रकाश पांडेय,अभिमन्यु सिंह,कर्ण जी,सुगम सहाय,मृत्युंजय तिवारी,अंकेश सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, नेता और आम जनता शामिल हुए।

  

Related Articles

Post a comment