

विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Jan-2023
- Views
मोतिहारी;--विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने असम मे बजरंगदल के कार्यकर्ता की हत्या और काशमीर के राजौरी मे जेहादियो द्वारा हिन्दुओ की हत्या के विरोध मे राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम के तहत शहर मे विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा।विरोध प्रदर्शन मे मोटरसाइकिल पर सवार बजरंगदल के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने स्थानीय मठीया जिरात से बाईक रैली निकाल कर बनिया पट्टी ज्ञान बाबू चौक होते हुए शहर के गांधी चौक पर जमकर प्रदर्शन किया और जेहादी आतंकवाद के विरोध मे नारेबाजी किया।प्रदर्शन मठीया जिरात से निकाला गया और गांधी चौक पर समाप्त हो गया। कार्यक्रम की अधयक्षता विहिप जिलाधयक्ष सुबोध कुमार अधिवक्ता ने किया जूलूस का नेतृत्व बजरंगदल के विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा तथा जिला संयोजक हेमनत कुमार ने किया।मौके पर विहिप नेता अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने कहा कि देश मे जेहादियो द्वारा अघोषित युद्ध चल रहा है जिसके तहत हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओ की हत्या और अन्य हिन्दुओ की भी हत्या दहशत फैलाने के लिए किया जा रहा है और उसको बचाने के लिए कंही भारत जोडो यात्रा ड्रामा के लिए चल रहा है तो कंही महागठबंधन बना कर हिन्दू संगठनो को बदनाम करने और फंसाने के लिए भिन्न भिन्न उपाय किए जा रहे है। इन्होने ने कहा कि मिशन 2047 पी एफ आइ का पुरा करने के लिए देश भर देशद्रोही एक साथ होकर आतंकियो को बचा रहे है इन्होने महामहिम राष्ट्र पति से मांग किया है कि देश हिन्दुओ की सुरक्षा हो अन्यथा बजरंगदल को मजबूर होकर सड़क पर उतरना पडेगा।विहिप के जिलाउपाधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह और सह मंत्री राजन तिवारी ने कहा कि बजरंगदल हिन्दूओ का एक बहुत बड़ा संगठन है हम लव जेहाद धर्मान्तरण गौ हत्या और जेहादी आतंकियो के खिलाफ लडते है जिसके कारण हम टार्गेट किए जा रहे है देश के कानून मे बदलाव जरूरी है ताकि देश से आतंकवाद खत्म हो सके।बजरंगदल के विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा और जिला संयोजक हेमनत कुमार तथा मिडिया प्रभारी आनन्द प्रकाश और जिला मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओ की हत्या का सिलसिला नही रूका और लव जेहाद धर्मान्तरण गौ हत्या बन्द नही हुआ तो हम अपना कोई भी किमत राष्ट्र धर्म और हिन्दू धर्म के लिए चूकाने को तैयार है।मौके पर बजरंगदल के नगर संयोजक राहूल सिंह सह संयोजक अंकित श्रीवास्तव सचिन कुमार मोहित वर्मा धर्मेन्द्र ठाकूर हरिश्चंद्र उपाध्याय मनोज कुमार शुक्ला अंकुर श्रीवास्तव चन्द्रशेखर पाण्डेय संजीव कुमार गुप्ता बरजभूषण दूबे सोना लाल सोनू पवन गुप्ता बबलू कुमार पवन कुमार सन्नी कुमार इत्यादि अनेक कार्यकर्ता उपस

Post a comment