विटामिन ए और एमआर दवाई देने में लाए तेजी : गायघाट में स्वास्थ्य विभाग ने की बैठक



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : गायघाट पीएचसी मंगलवार को क्षेत्र में चल रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई, साथ ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छूटे हुए जगह और बच्चो को चिन्हित कर दवा की खुराक पिलाने में तेजी लाने को लेकर भी इस बैठक के माध्यम से मौजूद कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए गए साथ ही स्वास्थ्य संबंधित कई जानकारी उपलब्ध करवाई गई. उक्त बैठक गायघाट पीएचसी प्रभारी डॉ डीएन दीपक की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में एएनएम और सीएचओ मौजूद रहे है, जिनको धीमी चल रहे कार्यों में प्रगति लाने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए. वही मौके पर गायघाट पीएचसी मैनेजर ओबेद अंसारी और डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार झा व अन्य मौजूद रहे.


प्रभारी डीएन दीपक ने बताया की क्षेत्र में विटामिन ए और एमआर के डोज के कार्य में तेजी लाने को लेकर मौजूद एएनएम को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया की जिस जिस क्षेत्र में बच्चो को विटामिन ए और एमआर की सुई नही दी गई है या जो बचे हुए है उन सभी को चिन्हित कर दवाई देनी है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई.

  

Related Articles

Post a comment