लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को ले छात्र छात्राओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर):- प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय काले नरपत नगर एवम प्राथमिक विद्यालय फुलहारा में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को ले छात्र छात्राओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 25 के अंतर्गत आनेवाले 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रोसड़ा अमित कुमार ने संबंधित विद्यालयों में स्थित मतदान केंद्र के बीएलओ को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने बताया की लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किए जाने को ले भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अलग अलग विभागों के संबंधित कर्मियों एवम विद्यालयों के छात्र छात्राओं के माध्यम से इस प्रकार का मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि लोकसभा आम चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी संभव हो सके। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर जय किशन,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हसनपुर डॉ संगीता मिश्रा, निर्वाचन सहायक शंभू प्रसाद,प्रधानाध्यापक पवन कुमार रमण सहित संबंधित विद्यालयों के छात्र छात्राएं मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment