बरूआरी स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम - DM ने मतदाताओं से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की

Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरुकता का अभियान सतत एवं प्रभावी रूप से जारी है. इस क्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी द्वारा गायघाट के उच्च माध्यमिक विद्यालय बरूआरी के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके कार्यों की सराहना की तथा रंगोली ,नारा लेखन, हर घर दस्तक कार्यक्रम की सराहना की। इस अभियान के तहत मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है.


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 20 मई को तथा वैशाली संसदीय क्षेत्र के लिए 25 मई को जिले  के मतदाताओं से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अन्य लोगों को भी मताधिकार के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने को कहा.

  

Related Articles

Post a comment