लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में विकास को प्राथमिकता देने वाले एनडीए के प्रति है पूर्ण विश्वास । : राजकुमार राय , पूर्व विधायक

जातीय बंधनों को तोड़कर लोग समाज के सभी वर्ग के लोगों के हित में काम करने वाले एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार  को कर रहे हैं वोट।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रोड शो कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान  राजधानी पटना में पूर्व विधायक ने रखी अपनी बात।



पटना :- आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024  में अधिकांश मतदाता  विकास को प्राथमिकता देने वाले एनडीए गठबंधन के प्रति दिखा रहे हैं पूर्ण विश्वास। उक्त बातें समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने रविवार को  राजधानी पटना में देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रोड शो कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान अपनी बात रखते  हुए बताया की वर्तमान लोकसभा आम चुनाव 2024 में आमलोगों के द्वारा जातीय बंधनों से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता देने वाले एनडीए गठबंधन के पक्ष में बढ़ चढ़कर मतदान किया जा रहा है। उन्होंने पूरे बिहार राज्य के सभी  लोकसभा क्षेत्र में विरोधियों के द्वारा जातीय समीकरण की बात करने वाले नेताओं पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त  करते हुए कहा की वर्तमान समय में समाज के अधिकांश लोगों के द्वारा एनडीए गठबंधन के सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास की नीति को पसंद किया जा रहा है। साथ ही भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवम बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार जी के लोककल्याणकारी कार्यों को आमजनता तक पहुंचाने में भारत सरकार एवम बिहार सरकार की पारदर्शी नीति की पूरे देश सहित बिहार राज्य में सराहना हो रही है । पूर्व विधायक ने कहा की   बिहार राज्य की जनता किसी के झांसे में नहीं आने वाली है तथा वे समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने वाले तथा अपने  संबंधित लोकसभा क्षेत्र  के विकास करने को ले कृतसंकल्पित  एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के  पक्ष में मतदान कर एक विकसित भारत देश एवम विकसित बिहार राज्य के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। वे विपक्षी गठबंधन के द्वारा जातीय समीकरण के बहाने चुनाव की नैया पार करने की नीति को एक कमजोर, लाचार एवम स्वार्थी  गठबंधन की नीति मानते है तथा विपक्ष के इस प्रयास को आमजनता के द्वारा पूरी तरह से नकार दिए जाने की बात कहते है। इसके अलावा एक विकसित भारत एवम विकसित बिहार राज्य के विजन को एनडीए गठबंधन के द्वारा निश्चित रूप से पूरा किए जाने को ले कृतसंकल्पित होने की बात कही। पूर्व विधायक ने केंद्र एवम  बिहार की एनडीए गठबंधन की सरकार की लोकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से समाज के अंतिम पाएदान तक रहने वाले लोगों तक पहुंचाने की नीति को काफी सराहनीय बताया। साथ ही समाज के सभी वर्ग के लोगों को बिना किसी भेदभाव के लोकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की नीति को पूरे देश के लिए हितकारी बताया। उन्होंने विरोधियों के द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर अनाप शनाप बयान देने  पर पलटवार करते हुए कहा की पूरा देश जानता है की एनडीए गठबंधन की केंद्र व बिहार सरकार शुरू से ही आरक्षण के मुद्दे पर संवेदनशील रही है तथा भविष्य में भी समाज के पिछड़े,अति पिछड़े,वंचितों, अल्पसंख्यकों,शोषितों एवम दलित व महादलित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने ले लिए लगातार काम करेगी।मौके पर जद यू नेता विजय कुमार यादव,संजीव कुमार कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य पार्टी

 नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।

  

Related Articles

Post a comment