

वारिसनगर विधायक ने सामुदायिक भवन व आंगनबाड़ी भवन का किया शिलान्यास
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Feb-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (वारिसनगर) : जिले के वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत वारिसनगर प्रखंड के लखनपट्टी पंचायत के मटुआ गांव में सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र भवन का आधारशिला स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने रखा । मौके पर विधायक ने कहा की हमारी सरकार पंचायती राज व्यवस्था में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। पंचायतों के विकास के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि अभी यहां पर जो भवन का निर्माण हो रहा है उससे ग्रामीण लोगों एवं केन्द्र में पढ़नेवाले बच्चों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। विधानसभा क्षेत्र में जहां भी कोई काम लंबित है उसे जल्द से जल्द पुरा करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर स्थानीय मुखिया नुतन सिंह, जद यू० प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर राजीव सिंह, मुखिया पति सोना सिंह, वशिष्ठ महतो, डाॅ नन्द किशोर सिंह, गिरीश महतो,सुरज महतो, विनोद महतो, रामविलास राम, रविन्द्र महतो, अशोक कुमार सिंह, शमद खान, रौशन कुमार, मनोज महतो, प्रभात कुमार पंकज, विवेक सिंह,सुरज यादव, बब्लू यादव,तहशिन समीम, शंभू चौधरी,भोला जी, जिला महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरंजन कुमार, इंजीनियर अजीत कुमार दिवाकर, मनरेगा पी ओ एवं अन्य पदाधिकारी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a comment