

महान विद्वान वेदाचार्य,पूर्व पैक्स अध्यक्ष कृष्णानंद मिश्र के निधन से शोक की लहर
- by Raushan Pratyek Media
- 17-May-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड के महाविद्धान वेदाचार्य सह पूर्वी बारीनगर पैक्स के पूर्व अध्यक्ष कृष्णानंद मिश्र का बुधवार सुवह सीएचसी बरारी में उपचार के दौरान मौत हो गई वे 8O वर्ष के थे. पंडित कृष्णानंद बाबा की मौत की खबर आग की तरह फैल गई. लोग उनके अंतिम दर्शन को भारी सख्या में आश्रमटोला उनके निज आवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने व्यापार मंडल बरारी चेयरमैन मो० शहाबद्दीन ,पैक्स अध्यक्ष भोला सिंह,एतिहासिक गुरूद्वारा के प्रधान सरदार रणजीत सिंह,सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी बिहार चेयरमैन गोविंद सिंह, महासचिव एन सिंह, पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी,शैलेश झा प्रफुल्ल, नीतेश चौरसिया, अरविंद चौधरी, अर्जन सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मो० इलियास, उपप्रमुख रैनी कौर,अमरेन्द्र सिंह संजू, सरपंच अरजुन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मसकुर आलम, रविन्द्र झा प्रफुल्ल,गौरव चौरसिया,अवधेश साह, उपसरपंच नीरू यादव आदि ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. परिजनो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

Post a comment