सरिसवा नदी के र्दुंगधयुक्त पानी पर हमने सदन में आवाज उठायी है--महेश्वर





रक्सौल- शहर के ब्लॉक रोड के एक आवासीय होटल  में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। युवा कांग्रेस के नेता प्रो. अखिलेश दयाल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद महेश्वर सिंह शामिल हुए। विधान पार्षद महेश्वर सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान विधान पार्षद के द्वारा सभी नव निर्वाचित पार्षदों को सम्मानित किया गया। अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में रमेश सिंह, अरूण यादव, कबीर मुखिया, कैप्टन हमीद, सभापति प्रतिनिधि सुरेश यादव, सुनिल सिंह, मनोरंजन तिवारी सहित अन्य शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन प्रो.अखिलेश दयाल कर रहे थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने कहा कि रक्सौल में हवाई अड्डा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकि है।जल्द ही हवाई अड्डा के निर्माण का कार्य शुरू होगा। निश्चित रूप से यहां से हवाई जहाज की उड़ान शुरू होगी।उन्होंने कहा कि सरिसवा नदी के र्दुंगधयुक्त पानी पर हमने सदन में आवाज उठायी, उसका भी निदान निकल रहा है। वहीं उन्होंने शहर के सभी पार्षदों को उनके जीत की बधाई देते हुए कहा कि विकास तब ही संभव है, जब हम आपस में लड़ाई नहीं लड़े।लड़ाई करके जनता के समस्या का समाधान करा दे, वहीं सच्चा नेता है।उन्होंने कहा कि रक्सौल नगर परिषद के विकास में मेरे द्वारा जो भी सहयोग हो सकेगा, मैं ससमय करने को तैयार हूं।उन्होंने कहा कि चंपारण के किसी भी व्यक्ति को गंभीर बिमारी होने की स्थिती में पटना तक इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहीं।उन्होंने कहा कि पुलिस निरंकुश हो चुकि है, एक-एक एफआइआर कराने में 10-10 हजार रूपयां लग रहा है। सारी बातों को सदन में उठाया जायेगा।कार्यक्रम के पूर्व मौके पर शहर के सभी वार्ड पार्षद व प्रतिनिधि के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।इधर, मुख्य पार्षद धुरपति देवी व उप मुख्य पार्षद पुष्पा देवी के आवास पर भी एमएलसी को सम्मानित किया गया।

  

Related Articles

Post a comment