

बिहार में ये कैसा शराबबंदी मिठाई के डब्बे में अंग्रेजी शराब बेच रहे थे शराब माफिया, मध निषेध ने धर दबोचा।।
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Feb-2025
- Views
बिहार में शराब बंदी को लेकर पुलिस काफी सतर्क हो गई है, तो दूसरी तरफ शराब माफिया भी शराब की तस्करी करने में अपना कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। अब तो मिठाई के डब्बे में अंग्रेजी शराब परोसा जा रहा है। जी हां बीते दिनों मध् निषेध विभाग की ओर से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मिठाई के डब्बे में रखें लाखों के अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया। दरअसल यह कार्रवाई दीदारगंज थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर किया गया सूचना प्राप्त होते ही मध् निषेध विभाग के निरीक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई, सूचक के द्वारा बताए गए सूचना के आधार पर टीम दीदारगंज में एक झोपड़ी नुमा मिठाई की दुकान में छापामारी की जहां मिठाई के डब्बे में होम डिलीवरी कर शराब पहुंचा जा रहा था। इस पूरे मामले पर मध् निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि सूचना पाकर जब हमारी टीम वहां पहुंची तो दुकान पर कुछ भी नहीं मिला ,अगल-बगल में तलाशी लेने पर दुकान के पीछे मिठाई का ढेरों डब्बा पड़ा मिला , जब डब्बे को खोलकर देखा गया तो उसमें शराब का टेट्रा पैक भारी मात्रा में मिला उन्होंने बताया कि टेट्रा पैक से लगभग 20.7 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । वहीं मिठाई दुकान के मालिक द्वारा यह कार्य किया जा रहा था जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर दिया गया है । मिठाई दुकानदार का नाम सुदामा कुमार है पूछताछ करने में मिठाई दुकानदार ने यह भी बताया गया कि वह यह काम एक दो माह से शुरू किया था इस पूरे छापेमारी में निरीक्षक अजीत कुमार के साथ-साथ ASI भारत झा ,अजीत पटेल ,सिंटू कुमारी , सिपाही शशि ऋषि और बालवीर शामिल थे।

Post a comment