गंडक नदी पर निर्मित आथर और चंदवारा पुलों का लोकार्पण कब होगा : सांसद अजय निषाद



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर‌ : मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा पर स्थानीय सांसद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय निषाद ने जनता की ओर से अपनी मांग  रखी है। सांसद निषाद ने कहा कि जिस चंदवारा, आथर घाट पुल की आपने नींव रखी आखिर वह पुल कब तक बनकर तैयार होगा । अगर पुल बनाने वाली एजेंसी अक्षम है तो उसको क्यों नहीं हटाया जा रहा है.


इस बात की घोषणा होनी चाहिए कि उसका शुभारंभ कब होगा सांसद ने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री कहते है कि हम शिलान्यास में नहीं शुभारंभ करने में विश्वास करते । लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं अब कब तक मुजफ्फरपुर की अपेक्षा करते रहेंगे। सांसद ने कहा कि गंडक नदी पर निर्मित आथर और चंदवारा पुलों का लोकार्पण कब होगा ? सामान्यतः पुल बनने में कितना समय लगता है ? आदरणीय नीतीश कुमार लम्बे काल से बिहार के मुख्यमंत्री है, समय पर विभिन्न कार्यक्रमों और यात्रा में मुज़फ्फरपुर आते रहे है । यहाँ बागमती नदी पर बने पुल का धस जाना, गरहां-हथौड़ी मार्ग पर बन कर तैयार जनता के लिए  अनुपयोगी पुल, विकास की योजनाओं के निर्माण में जनता की गाढ़ी कमाई का के लूट की इंजीनियरिंग का अद्धभुत उदाहरण है, चुकी मुख्यमंत्री स्वयं इंजीनियर भी है और सोशल इंजीनियरिंग के प्रवर्तक भी अतः मेरा इस "समाधान यात्रा" में विन्रम आग्रह है कि मुज़फ्फरपुर की सबसे बड़ी समस्या जाम और उसके कारण प्रदूषण से समस्या के "समाधान" हेतु इन पुलों के "लोकार्पण" के तिथि की घोषणा करें.

  

Related Articles

Post a comment