

सारण SP कुमार आशीष के निर्देश पर जिलों को 6 ZONE में क्यों बांटा गया,पूरी खबर देखें।।
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Apr-2025
- Views
सारण जिला अंतर्गत अपराध नियंत्रण हेतु SP कुमार आशीष के निर्देश पर प्रभावी गस्ती एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले को 6 ZONE में विभाजित करते हुए प्रतिदिन रात्रि में सुपर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है।सुपर पेट्रोलिंग करने वाले पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित ZONE के थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर रात्रि में पुलिसिंग व अपराध नियंत्रण की जांच करते हुए।रात्रि गश्ती के दौरान सारण पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने / शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।।

Post a comment