पत्नी करती थी पति के दोस्त से बात, इसी वजह से हुई पति की हत्या : पुलिस ने किया उद्भेदन

Reporter/Rupesh Kumar

बीतें दिनो मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के चकिमाद में एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसके बाद परिजनों ने हत्या का मामला थाना में दर्ज कराया, वही पुलिस पुरे मामले की जांच परताल में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इस पूरे मामले का उद्भेदन हुआ. दरअसल गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया की उसी ने हत्या किया, बताया गया की दोनो दोस्त ही थे और मृतक के फोन पर आरोपी कई बार बात भी किया था, जांच के बाद ये पता चला की मृतक का पत्नी और हत्यारे के बीच फोन पर बात होती थी जो की उसके पति यानी मृतक को पसंद नही था. वही इसी मामले को लेकर मृतक और उसके दोस्त के बीच मारपीट हुई जिसमे उसी मौत हो गई, पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का सिम भी बरामद किया है. इस पूरे मामले की जानकारी डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद ने प्रेसवार्ता कर दी

  

Related Articles

Post a comment