बेंगलुरु में विलकार्ट बेंगलुरु ऑपरेशन का हुआ शुभारंभ , कई पदाधिकारी हुए सम्मिलित


आज विलकार्ट बेंगलुरु ऑपरेशन की शुरुआत श्री विकास वैभव (आईपीएस), पुलिस महानिरीक्षक,बिहार सरकार, एलआईबी के संस्थापक के कर कमलों के द्वारा दिनांक 26/12/2022 को, दोपहर 12 .15 मे, 2/1 ब्रज, चौथा क्रॉस, 27वां मुख्य वीजीएस लेआउट, बेंगलुरु-560047 में संपन्न हुआ...... इस नए केंद्र के उद्घाटन के द्वारा.....हमारा लक्ष्य बेंगलुरु में हमारे ग्राहक जो पिछले तीन वर्षों से हमारे उत्पाद को खरीद कर हमें सहयोग कर रहे है....... उनको अब कम समय और पहले से कम मूल्य पर उत्पाद को उपलबद्ध कराना है...... सर्दियों के इस मौसम में.... हम अपने लोकप्रिय मकर संक्रांति स्पेशल (चुरा और तिलकुट किट) उत्पादों के साथ बिहार के लोगों को परोसने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं......अब बेंगलुरु में फार्म फ्रेश.... क्वालिटी हेल्दी प्रोडक्ट्स की फास्ट डिलीवरी किफ़ायती कीमतों की सुविधा के साथ विलकार्ट के उत्पाद को प्राप्त कर पाएंगे.... इस अवसर पर मासिक सदस्यता के अभियान को भी बेंगलुरु में प्रारंभ किया गया...... इसके माध्यम से पूरे साल में घरेलू खाने पीने के समान जैसे मिलेट.....फ्रेश आटा..... गेहूं (सोना-मोती.... खपली....बंशी.... शरबती)....... चावल (काला नमक/ बुद्धा सुगंधित शुगर फ्री राइस...कतरनी....बासमती....सोनम मंसूरी....सोना चूर )...... दलिया.....सभी प्रकार के दाल....A2 घी.... सरसों तेल....मसाले पोहा/चूरा एवं अन्य कृषि उत्पाद जो रोजाना घर में प्रयोग होता हैै...... पूरे साल के ऑर्डर मात्रा के अनुसार बिहार के किसान यह उपजाएंगे और उनके उत्पादों को विलकार्ट बाजार देगी...........

साथ ही साथ आज बिहार में समारोह के अवसर पर भोज-भात में बिहार के लोगों के ऑर्डर और होम डिलीवरी सर्विस को पूरा करने के लिए भी bulkorder.villkart.com (बल्क-ऑर्डर.विलकार्ट ) का भी लॉन्च श्री विकास वैभव के कर कमलों के द्वारा किया गया.....VILLKART बल्क ऑर्डर सेवा की मदद से शादी/विवाह एवं अन्य समारोह के अवसर पर भोज के आयोजन में प्रयोग में आने वाले सामान का ऑनलाइन ऑर्डर एवं होम डिलीवरी की सर्विस मिलेगी......यह योजना भी अप्रत्यक्ष रूप से किसानों की आमदनी बढ़ाने में एवं जॉब के अवसर में मददगार साबित होगा..

  

Related Articles

Post a comment