JDU विधायक अश्लील गाना को लेकर क्या जेल जाएंगे, पुलिस मुख्यालय की पैनी नजर पर हैं:- बिहार पुलिस मुख्यालय ADG कुंदन कृष्णन




पटना:-पिछले दिनों बिहार गृह विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया था कि अश्लील गाना बजाने वाले या गाने वाले पर अब FIR दर्ज होगा । जिसको लेकर पूरे राज्य के लगभग सभी जिले में कार्रवाई की गई वही बीते दिनों होली के मौके पर होली मिलन समारोह में जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अश्लील गाना गाते हुए खूब ठुमके लगाए , जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी कुंदन कृष्णा ने कहा कि जदयू विधायक गोपाल मंडल पर FIR हो चुका है, पर अश्लील गानों में जो FIR दर्ज होता है वह वेलेबुल सेकसेंस के तहत आता है, मतलब की आप उन्हें जेल नहीं भेज सकते हैं उन्हें बेल दिया जाएगा। अगर उन्होंने बेल नहीं लिया है तो उनके विरुद्ध विधिवत सम्मत कार्रवाई की जाएगी , मतलब साफ है कि चाहे आप मंत्री हो या संतरी बिहार पुलिस के लिए सब बराबर है आप चाहे जो भी हो अगर आप गलत करेंगे तो बिहार पुलिस आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी !

  

Related Articles

Post a comment