

पटना जिले पुलिस एवं STF के सहयोग से BJP नेता हत्याकांड का मास्टर माइंड कुख्यात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 01-May-2025
- Views
पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की हत्या के मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में छापेमारी की और इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया। इस दौरान हत्या का मास्टरमाइंड सन्नी मल्लिक भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो कट्टा, नौ जिंदा गोली, एक मैगजीन और लूटी गई एक बाइक बरामद की गई है। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि आपसी विवाद में ही भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या की गई थी। वे नशा बेचने वालों का विरोध करते थे। इस मामले में पूर्व में भी पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।।

Post a comment